गोड्डा. आधुनिक तकनीक के कारण देश में खेती भी अब फायदे का सौदा साबित हो रही है. अब किसान खेती से लखपति बन रहे हैं. किसान अब पपीते से भी लखपति बन सकते हैं. एक कट्ठा जमीन में रेड लेडी किस्म के तकरीबन 40 पौधे लगाए जा सकते हैं. एक पौधे से 1 क्विंटल के करीब पपीते का उत्पादन किया जा सकता है, जिसकी कीमत बाजार में इन दिनों 50 रुपये किलो है. ऐसे में एक पेड़ से ही 2 लाख की कमाई हो जाएगी.वहीं मात्र 6 महीने में इस पौधे के रोपण के बाद फलन शुरू हो जाएगा. गोड्डा के जिला कृषि विज्ञान केंद्र के नाबार्ड संस्थान के हर गौरी कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ अमरेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि यह खेती वैसी जमीन पर संभव है, जहां नमी युक्त मिट्टी हो, लेकिन उस जमीन में पानी का जमाव भी होना चाहिए. साथ ही इस किस्म के पपीता के पौधे को रोपने के लिए कम से कम 10 दिन पहले 1 फीट गड्ढा कर उसे छोड़ दें.15 रुपये का एक पौधा
कि रेड लेडी किस्म के पपीते के पौधे में उत्पादन अधिक होता है. इसे अगर अच्छे तरीके से देखभाल किया जाए तो यह एक पौधा कम से कम 60 केजी और अधिक से अधिक 1.2 क्विंटल तक पपीता का उत्पादन करता है. यह पौधा किसानों गोड्डा के कनभारा हरगौरी कृषक उत्पादक केंद्र से 15 रुपए पीस की दर से उपलब्ध हो जाएगा.ऐसे करें पौधे की सुरक्षा
पपीते के पौधे में कीड़े अधिक आकर्षित होते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उत्पादन को भी कम कर सकते हैं. इससे बचने के लिए पौधों की रोपाई के साथ इसके चारों ओर पहले बॉर्डर क्रॉप के रूप में गेंदा फूल का पौधा लगा दें. दूसरे बॉर्डर क्रॉप के रूप में मक्का या सूरजमुखी का पौधा भी लगा सकते हैं. इससे पपीते के पौधे की और जाने वाला कीड़ा इन सब पौधों में ही उलझ कर फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.
0 2,500 1 minute read