बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल आईडी अब्दुल abdia@outlook.com से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। धमकी भरा ईमेल सोमवार की दोपहर 4:31 बजे IST पर प्राप्त हुआ। इसमें दावा किया गया कि हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब संगठन ने सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा मेल आया है। ईमेल आईडी अब्दुल abdia@outlook.com से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ संगठन का जिक्र है। पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर तत्काल तलाशी ली। तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद चकरभाटा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट में वर्किंग के समय आया मैसेज
बता दें हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को ही कामकाज फिर से शुरू हुआ था। कोर्ट परिसर में जजों के साथ ही वकील और पक्षकार भी मौजूद थे। दोपहर बाद जैसे ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ईमेल के जरिए धमकी भरा मैसेज आया तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस अफसरों को दी गई। धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन डिवाइस के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की। इस दौरान पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। चकरभाटा पुलिस व साइबर यूनिट द्वारा ई-मेल के सोर्स की जांच की जा रही है।

The post छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, अब्दुल नाम की आईडी से आया मेल appeared first on ShreeKanchanpath.