छत्तीसगढ़

समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग को प्रदान किया श्रवण यंत्र

सुशासन तिहार से सुखबती के सपनों को मिली उड़ान

समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग को प्रदान किया श्रवण यंत्र

कवर्धा, मई 2025। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सभी विभागों द्वारा तत्परता से निराकरण किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग ने अपनी तत्परता दिखाते हुए बोड़ला विकासखंड के ग्राम कांपा निवासी श्रीमती सुखबती साहू का आवेदन स्वीकार किया और उन्हें श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। इसके परिणामस्वरूप, अब सुखबती साहू अपनी सामान्य जीवन की गतिविधियों में और भी बेहतर तरीके से भाग ले सकेंगे और उनकी सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही निःशुल्क सामग्री वितरण से दिव्यांग सुखबती के जीवन में न केवल बदलाव लाया बल्कि उसे अपनी क्षमता का एहसास भी कराया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। हितग्राहियों के अनेक समस्या और मांगों के अनुरूप उन्हें लाभन्वित किए जा रहे है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत श्रीमती सुखबती साहू ने श्रवण यंत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप समाज कल्याण विभाग ने सुखबती को श्रवण यंत्र प्रदान कर उन्हें सहायता प्रदान की है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। दिव्यांग का कहना है कि मुझे पहले कई बार यह एहसास होता था कि मुझे सुनने में समस्या है, लेकिन अब यह श्रवण यंत्र मिल जाने से मुझे बहुत राहत मिली है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button