अहमदाबाद ए.। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद शहरों में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सूरत में पुलिस ने 100 से ज्यादा संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुषों और महिलाओं को पकड़ा है। यह छापेमारी उधना, लिंबायत, लालगेट और सलाबतपुरा जैसे इलाकों में की गई। कार्रवाई में 6 पुलिस टीमों ने मिलकर काम किया और सभी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि इनमें से कई लोगों ने आधार कार्ड भी बनवा लिए थे।

इधर, अहमदाबाद में शनिवार सुबह 3 बजे से क्राइम ब्रांच, SOG, EOW, जोन-6 और हेडक्वार्टर की टीमों ने मिलकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन का मकसद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ना था। इस दौरान 400 से ज्यादा संदिग्ध विदेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अब इन सभी के दस्तावेजों की गहराई से जांच की जाएगी और जो अवैध रूप से रह रहे पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

The post सूरत-अहमदाबाद में 500 से ज्यादा संदिग्ध विदेशी हिरासत में, इनमें 100 बांग्लादेशी शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.