Blog

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव : 10 निगमों, 49 पालिकाओं व 114 नगर पंचायतों में वोटिंग कल

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, एक ही ईवीएम में होंगे महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के नाम

भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान 11 फरवरी को मतदान होगा। 10 नगर निगमों में जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल है। इस बार के चुनाव में मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए एक साथ महापौर व अध्यक्ष तथा पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। 15 फरवरी को मतगणना के साथ नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

बता दें इस बार नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम अलग अलग नहीं होंगे। महापौर व अध्यक्ष के साथ पार्षद प्रत्याशियों के नाम एक ही ईवीएम में अंकित होंगे। ईवीएम में महापौर के नाम सफेद पट्‌टी और पार्षद उम्मीदवार के नाम गुलाबी पट्‌टी पर लिखे दिखेंगे। यानी मतदाताओं को एक ही ईवीएम में दो बार बटन दबाना है। एक बार महापौर के नाम के आगे और दूसरी आर पार्षद के नाम के आगे बटन दबाना होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वार प्रशिक्षण भी दिया गया।

मतदान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेज को मान्य
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका के सभी निर्वाचकों को आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। मान्य दस्तावेजों में- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र, बैंक व डाक घर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य व केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, केन्द्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशनकार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार साफ्टवेयर एसईसी-ईआर द्वारा ऑनलाईन जनरेट मतदाता पहचान पर्ची शामिल है। 

जानिए कहां किसके बीच है मुकाबला

रायपुर : भाजपा से मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ती दुबे

दुर्ग : भाजपा से अलका वाघमार और कांग्रेस से प्रेमलता साहू

राजनांदगांव : भाजपा से मधुसूधन यादव और कांग्रेस से निखिल द्विवेदी

बिलासपुर : भाजपा से पूजा विधानी और कांग्रेस से प्रमोद नायक

कोरबा : भाजपा से संजू देवी राजपूत और कांग्रेस से उषा तिवारी

रायगढ़ : भाजपा से जीवर्धन चौहान और कांग्रेस से जानकी काटजू

अंबिकापुर : भाजपा से मंजूषा भगत और कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की

धमतरी : भाजपा से रामू रोहरा और कांग्रेस से जगदीश रोहरा

जगदलपुर : भाजपा से संजय पाण्डेय और कांग्रेस से मलकीत सिंह गैंदू

चिरमिरी : भाजपा से राम नरेश राय और कांग्रेस से डॉ विनय जायसवाल

The post छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव : 10 निगमों, 49 पालिकाओं व 114 नगर पंचायतों में वोटिंग कल appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button