कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक मावोवादी को मार गिराया है। इलाके में सर्च के दौरान एक एसएलआर राइफल और नक्सली समाग्री भी बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी को जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सली विरोधी अभियान के लिए निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना स्थल सर्च करने पर वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि अभी भी क्षेत्र में अभी सर्चिंग अभियान जारी है।
The post कांकेर में मुठभेड़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक माओवादी ढेर appeared first on ShreeKanchanpath.