Blog

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने नीतीश

मेलबर्न। बार्डर गावस्कर ट्राफी के तहत मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने वापसी कर ली है। एक समय भारत पर फालोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नीतीश रेड्‌डी के शतक ने न सिर्फ फॉलोऑन बचाया बल्कि भारत की मैच में वापसी भी करा दी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 9 विकेट पर 358 बना लिए हैं। भारत अभी भी 116 रनों से पीछे हैं। नीतीश रेड्‌डी 105 नाबाद व मो सिराज 2 नाबाद क्रीज पर हैं।

इस टेस्ट मैच के हीरो नीतीश कुमार रेड्‌डी हैं जिन्होंने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है।  उन्होंने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया। उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया। नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं। नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा मैच देख रहे थे। अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए।

नीतीश ने 21 साल 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया। सचिन ने 1992 में सिडनी में 18 साल 253 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वहीं, पंत ने 2019 में सिडनी में 21 साल और 91 दिन की उम्र में शतक बनाया था। इसके बाद नीतीश का नंबर आता है। वहीं, चौथे स्थान पर दत्तू फडकर हैं। उन्होंने एडिलेड में 1948 में 22 साल और 42 दिन की उम्र में शतक बनाया था। नीतीश इस पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इससे पहले ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब टेस्ट में आठ या इससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले नीतीश से युवा खिलाड़ी ने शतक बनाया हो। अबुल हसन ने 20 साल 108 दिन की उम्र में और अजय रात्रा ने 20 साल 150 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

The post बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने नीतीश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button