भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने पर एक साल पुराना एक और चोरी का मामला सामने आया। दरअसल खुर्सीपार पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में इन दोनों ने एक साल पुरानी एक नकबजनी के बारे भी बताया। यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवर भी बरामद किए। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, ई-रिक्शा जुमला कीमती तकरीबन 7.50 लाख बरामद किया है।
बता दें बापू नगर खुर्सीपार अस्पताल के पास हरेकृष्णा शाह नाम के शख्स का ई-रिक्शा उसके घर के सामने से चोरी हो गया था। हरेकृष्णा ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 16 नवंबर की शाम 5 बजे ई-रिक्शा अपने घर के सामने में खड़ी किया और दूसरे दिन सुबह 4 बजे उठकर देखा तो उसका ई-रिक्शा मौजूद नहीं था। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की पतासाजी के लिए खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू की टीम लगी रही।
इस दौरान विशेष सूत्र लगाए गए और निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इस दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि खुर्सीपार निवासी मिराज आलम अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा रखा हुआ है और जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेराज आलम को पावर हाऊस ब्रीज के पास ई-रिक्शा के साथ पकड़ा। ई-रिक्शा के पेपर मांगने पर वह टाल मटोल करता रहा।
पुलिस को गुमराह कर रहा थ आरोपी
मिराज आलम बार-बार कहानी बनाकर पुलिस की टीम को गुमराह कर रहा था। मेराज आलम का पूर्व से ही चोरी की घटनाओं में अपराधिक रिकार्ड रहा है जिससे टीम भलीभांति वाकिफ थी इसलिए उसके टाल मटोल करने की प्रवृत्ति को समझकर सख्ती से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर मेराज आलम द्वारा उक्त ई-रिक्शा अपने साथी देना बैंक स्वीपर मोहल्ला निवासी शांता राव के साथ मिलकर बापू नगर सरकारी अस्पताल के पास से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इसके बाद शांता राव को भी गिरफ्तार किया।
2023 में हुई चोरी में भी इनका हाथ
आरोपियों से पूछताछ के दौरान अगस्त 2023 में गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में हुई एक चोरी में इनका होना पाया गया। आरोपियों ने बताया कि 11 अगस्त 2023 को गली नम्बर 03 गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में राजदेव के घर चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार 01 नग, सोने की चैन 01 नग, सोने का कंगन 01 जोड़ी, सोने की अंगूठी 02 नग सोने की बाली 04 नग, सोने की फुल्ली 01 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी एवं 01 नग, ई-रिक्शा जुमला कीमती 7.50 लाख रु पए बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्रधान आरक्षक सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, विक्रांत यदु एवं थाना खुर्सीपार से प्रधान आरक्षक रोहित यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
The post Bhilai Breaking : ई-रिक्शा चोर को पकड़ा तो खुला एक साल पुराना केस, दो बदमाशों से लाखों के जेवर बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.