थाना कांसाबेल का मामला, एसबीआई के कियोस्क सेंटर में लूट के दौरान की थी बुजुर्ग महिला की हत्या
जशपुर। जिले के बटईकेला गांव में हुई लूट और गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला पुलिस ने महज 16 घंटों के भीतर सुलझा लिया। दिनदहाड़े हुई इस गोलीकांड के बाद जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में कांसाबेल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। वहीं घटना का एक अन्य आरोपी अभी फरार है। हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने पुलिस ने 15 गांव के जंगल छाने और साथ ही क्षेत्र के 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा के भी फूटेज चेक किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(5),332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बुधवार को इस पूरे मामले का एसपी शशिमोहन सिंह ने खुलासा किया।
बता दें यह घटना पांच नवंबर को हुई जब संचू कुमार गुप्ता अपने कियोस्क बैंक में लेन-देन कर रहे थे। उसी दौरान रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातु राम, बिना नंबर की एक बजाज बाइक पर वहां पहुंचे। किराना दुकान से चॉकलेट और पानी खरीदने का बहाना बनाकर दोनों कियोस्क बैंक में घुस गए। अचानक, रवि ने देशी कट्टा निकालकर संचू को पैसे देने की धमकी दी। संचू के विरोध करने पर उसने कट्टे के बट से संचू के सिर पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। इस बीच संचू की दादी उर्मिला बाई बीच-बचाव करने आईं, तो रवि ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी जंगल की ओर भाग गए। अंजू यादव नामक महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, परंतु वे अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे।
एसपी के निर्देश पर दो टीमें लगी जांच में
घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल मौके पर जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत के नेतृत्व में 02 टीम गठित कर पतासाजी के लिए रवाना किया। आरोपियों के सभी संभावित रास्तो पर नाकेबंदी की गयी, आरोपियों के पता तलाश दौरान घटना स्थल के आस-पास 11 पेट्रोल पंप बटाईकेला के आस-पास के लगे 15 गांव के जंगल में पता तलाश किया गया। साथ ही हत्या लूट जैसे जघन्य अपराधों में छूटे अपराधियों की पूरी सूची तैयार कर छानबीन की गई।
मोटर साइकिल से मिला आरोपी का क्लू
गोली कांड के बाद पुलिस को आरोपियों द्वारा छोड़ी गई बाइक मिली। बाइक के चेचिस नंबर से पता चला कि उसका मालिक शीतुल राम चौहन (29) साकिन कोरकोटोली सिरिंगकेला थाना दुलदुला का होना पाया गया। इसके पुलिस ने शीतलु राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि रवि उरांव उससे मोटरसाइकिल ले गया। पुलिस को यह भी पता चला कि रवि उंराव कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है और घटना स्थल पर तकनीकी साक्ष्य भी मिले।
कड़ी जोड़ते हुए पुलिस पहुंची एक आरोपी
रवि उरांव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का काम काफी आसान हो गया। इसके बाद पुलिस सभी कड़ियो को जोडते हुये तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रातु राम के घर पहुंची। रातु राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल दी। आरोपी रतु राम ने बताया कि उसने रवि उरांव के साथ जेल में रहते हुए इस घटना की प्लानिंग की और जेल से बाहर आते ही घटना को अंजाम दिया।
दीपावली पर की थी रेकी और किया कांड
आरोपी रतुराम ने बताया कि दीपावली त्योहार के पहले बटाईकेला जाकर रेकी भी कर ली थी। इसके बाद पांच नवंबर को व्यवस्था हो जाने के बाद रवि उरांव और रातु राम ने सुनियोजित तरिके से संचू कुमार गुप्ता के क्योस्क सेटर (ग्राहक सेवा केन्द्र) पर धावा बोल दिया। बीच-बचाव करने वाली संचू गुप्ता की दादी उर्मिला बाई को गोली मारकर हत्या कर दी और जंगल के रास्ते भाग गये थे। कांसाबेल पुलिस ने इस मामले में रतु रात व बाइक देने वाले शीतुल राम चौहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी एसडीओपी बगीचा निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अशोक यादव, एएसआई राजेश यादव, नीता कुर्रे, विवेक भगत, सायबर सेल से एसआई नसरुद्दीन अंसारी, एएसआई हरिशंकर राम आदि का योगदान रहा है। केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग ने नगद इनाम की घोषणा की है।
The post CG Crime : लूट और हत्या का मामला सुलझा, जशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.