भिलाई। सारनाथ एक्सप्रेस आगामी महीनों में 38 दिनों के लिए रद्द रहेगी। सारनाथ एक्सप्रेस को दुर्ग व छपरा दोनों ओर से रद्द किया जा रहा है। यदि सारनाथ एक्सप्रेस में माह दिसंबर से फरवरी के बीच यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो एक बार लिस्ट में चलने वाली तिथियों को देखकर ही प्लान बनाएं।
दरअसल दिसंबर से फरवरी के बीच यूपी व बिहार की ओर घना कोहरा होता है। उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा 15159/15160 छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 2 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 के बीच कुछ तिथियो में यह गाड़ी नहीं चलेगी।
इन तिथियों में नहीं चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर, 2024 को, जनवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी, 2025 को तथा फरवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को यह गाड़ी नहीं चलेगी।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में दिनांक 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को, जनवरी माह में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी, 2025 को तथा फरवरी माह में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को यह गाड़ी नहीं चलेगी।
The post Breaking News : दिसंबर से फरवरी के बीच 38 दिन रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.