मंडप में दूल्हा-दुल्हन को मिला ऐसा गिफ्ट, देखते ही ससुर के पैर छूने चला दामाद, बेटी के उड़े होश!
आपने एक चर्चित डिओड्रेंट ब्रांड का विज्ञापन देखा होगा, जिसमें लोग पूछते हैं कि भारत में आजकल क्या चल रहा है? आजकल के संदर्भ में इसका जवाब दिया जाए तो भारत में कोल्डप्ले चल रहा है. कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है जो दुनियाभर में बहुत फेमस है. कोल्डप्ले के दुनियाभर में कॉन्सर्ट होते रहते हैं. अगले साल जनवरी में भारत में भी होने वाले हैं जिसके लिए टिकट्स बिक चुके हैं और आपने भी सोशल मीडिया पर इससे जुड़े काफी मीम्स देखे होंगे. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Bride groom get Coldplay concert ticket viral video) हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन को शादी में उनके पैरेंट्स कोल्डप्ले के टिकट्स गिफ्ट में दे रहे हैं. गिफ्ट देखकर दोनों इतने खुश हो जाते हैं कि उनकी खुशी छुपाए नहीं छुपती.
शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन को यूं तो काफी खास गिफ्ट्स (Coldplay concert ticket wedding gift) मिलते हैं, पर इस दूल्हा-दुल्हन को जो गिफ्ट मिला, वो सुनकर तो भारत में कोल्डप्ले को पसंद करने वाले लोग उनसे ईर्ष्या करने लगेंगे. दरअसल, इस कपल को उनके पैरेंट्स ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकट गिफ्ट में दिए हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @thisisutsaviandsmeet पर इसी साल 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था. कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का मिला टिकट
वीडियो में दिख रहे कपल का नाम उत्सवी ज़टाकिया और स्मीत दोशी है. दोनों के शो का टिकट फरवरी 2024 का था जब कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 3 और 4 फरवरी को थाइलैंड के राजमंगला नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल शादी के मंडप में बैठे हैं. तब उत्सवी के माता-पिता उन्हें एक लिफाफा पकड़ाते हैं. जैसे ही दोनों लिफाफे के अंदर के कागज को देखते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं क्योंकि वो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट होता है. दामाद तुरंत पैर छूने चलता है वहीं बेटी खुशी से मां-बाप को धन्यवाद करने लगती है.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 39 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि पापा ही ऐसे सरप्राइज दे सकते हैं. एक ने कहा कि शायद इन लोगों ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए ही शादी की होगी. वहीं एक ने कहा कि ये सबसे सोच-समझकर दिया गया गिफ्ट है.ेक ने कहा ये आइडिया बहुत बढ़िया है.