Blog

Bhilai : युवक को प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर दूसरे युवक से शादी कर शुरू की ब्लैकमेलिंग… जानिए क्या है मामला

भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शातिर युवती ने पहले युवक से नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। कुछ दिन बाद अलग हो गए लेकिन बाद में युवती ने दबाव बनाकर युवक से शादी कर दी। इस बीच युवती लाखों रुपए युवक से ले चुकी थी। बात यहीं खत्म नहीं हुई युवती एक और युवक से शादी और पहले वाले युवक को दोनों मिलकर ब्लैकमेल करने लगे। बदनामी के डर से युवक दोनों को लगभग 30 लाख रुपए दे दिए इसके बाद भी उनकी भूख कम नहीं हुई। थकहार कर युवक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने धारा 3(5)-BNS, 308(2)-BNS, 308(3)-BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित कुमार पाण्डेय (44) ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। अमित ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2016 में उसकी पूजा विदौलिया नाम की लड़की से पहचान हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनो के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए। इसके बाद दोनो रजामंदी से रिलेशनशिप में रहे। चौहान ग्रीन वेली में किराये का मकान लेकर पूजा रहती थी और अमित की उससे रोजाना मुलाकात होती थी।

पहले 10 लाख रुपए लेकर अलग हुई युवती
अमित ने बताया कि धीरे-धीरे पूजा का व्यवहार बदलने लगा। इसके बाद अमित ने आपस में बात की और अलग हो गए। अलग होने और भविष्य की किसी तरह का संपर्क में न रहने के लिए पूजा ने अमित से दस लाख रुपए की मांग की। अमित ने मजबूरी में 8 लाख रुपए नगद व 2 लाख रुपए उसको बैंक ट्रांसफर कर उसके HDFC बैंक में भेजे। इसके बाद कुछ दिनों तक तो वह अमित के संपर्क में नही रही। अमित भी अपने काम व परिवार के साथ व्यस्त हो गया था। कुछ दिनो के बाद पूजा ने फोन किया और वैशाली नगर तिकोना पार्क जैन मंदिर के पास बुलाया। मिलने पर धमकाने लगी और परिवार को बर्बाद करने व  दोनों की आपत्तिजनक फोटो विडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाने लगी।

ब्लैकमेल कर युवक से रचाई शादी
अमित युवती की बातों से डर गया और न चाहते हुए भी उसके कहे अनुसार उससे अपने मित्रों के बीच शादी की। इस दौरान युवती ने 8 लाख की ज्वैलरी एवं 2 लाख के कपड़े भी खरीदवाए। अमित ने बताया कि 9 माह बाद पूजा ने एक अन्य लडके सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से शादी कर ली। इसके बाद दोनों आपस मे मिलकर अमित ब्लैकमेल करने लगे। अमित ने परिवार व उसे कोई हानि न हो यह सोचकर 7 से 8 लाख रुपए पूजा के खाते मे भेजे। इसके बाद भी पूजा अपने घर के पास बुलाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रही है जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया। अब इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने पूजा विदौलिया और सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीकअग्निवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post Bhilai : युवक को प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर दूसरे युवक से शादी कर शुरू की ब्लैकमेलिंग… जानिए क्या है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button