15वें स्थापना दिवस पर हो रहे विभिन्न आयोजन
भिलाई। सीमांत मुख्यालय (विशेष-संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपना 15वां स्थापना दिवस मना रहा है। सीमांत मुख्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आईजी आनंद प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैत्री पार्क फुटबॉल मैदान, मरोदा सेक्टर में रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक के द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच बीएसपी रेड और बीएसएफ की टीम के मध्य खेला गया। बीएसपी रेड की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-0 से जीत लिया। एक अन्य मैच में बीएसपी ग्रीन ने मॉर्निंग राइडर रिसाली को 2-0 से हराया। फुटबाल मैच के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक सहित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के कार्यकारी समिति सदस्य श्री मोहन लाल, नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर, पार्षद समीर साहू और फुटबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
The post तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट : बीएसपी रेड से हारी बीएसएफ की टीम appeared first on ShreeKanchanpath.