दुर्ग। शहर में शनिवार को दर्दनाक हादसे में कैंप-1 निवासी ठेकेदार की मौत हो गई। हादसा दुर्ग बस स्टैंड के पास हुआ है। हादसे का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार जो सड़क पर खड़ी है। अचानक कार सवार दरवाजा खोलता है ठीक तभी पीछे से बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रेलर की चपेट में आ जाता है। इस हादसे में मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में मृत बाइक सवार की पहचान भिलाई कैंप वन निवासी हेमंत केसरिया के रूप में हुई है। मृतक हेमंत केसरिया ठेकेदार थे। शनिवार को वो रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया लेबर पेमेंट कर वापस लौट रहे थे। दोपहर में वो जैसे ही बस स्टैंड के पास पहुंचे बगल से खड़ी कार सवार ने गाड़ी का दवाजा खोल दिया। इससे हेमंत की बाइक उससे टकराकर गिर गई और हेमंत उसी समय बदल से गुजर रहे ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर हेमंत के ऊपर से गुजर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे के बाद परिजनों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। परिजनों ने हेमंत केसरिया की हत्या का आरोप लगाते हुए कार सवार को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि एक साजिश के तहत कार चालक ने हेमंत की हत्या की है। परिजनों ने यह भी कहा है कि मृतक के गले की चेन व कैश भी गायब मिला है जिसकी जांच होनी चाहिए।
The post Big accident : सड़क पर खड़ी कार का दरवाजा अचानक खुला और ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार… देखें Video appeared first on ShreeKanchanpath.