विश्व क्षय दिवस के अवसर पर ज़िला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
कवर्धा, 24 मार्च 2024। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर ज़िला जेल कबीरधाम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत टीबी स्क्रीनिंग ,बीपी, शुगर,नेत्र जाँच ,चश्मा वितरण आदि स्वास्थ्य संबंधी 216 बंदियों को लाभ दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल राज ने जिलेवासियो से आह्वान किया कि इस बीमारी को न छिपाएं तथा जल्दी से जल्दी नजदीकी स्वास्थ्य केंद में इसका उपचार करवाएं। उन्होंने टीबी रोग संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्री शिवगोपाल, श्री राजेन्द्र कुमार बंजारे, जेल अधीक्षक श्री आनंद दास महंत, डीपीसी श्री निलेश टांडेकर, श्री पीपीएम शशिकांत शर्मा, नितिन सोनी एसएसए एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।