बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बैंक में घुसकर मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई कर दी गई। तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना से एसबीआई में हड़कंप मच गया। तीनों युवकों की हरकत सीसी टीवी में कैद हो गई। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह से तीन युवक बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पीट रहे हैं। घटना के बाद मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के तखतपुर कस्बे में स्टेट बैंक का तखतपुर ब्रांच संचालित है। यहां तीन युवक लोन सेटेलमेंट की बात करने ब्रांच मैनेजर के पास आए थे। उक्त युवकों ने जमीन को बंधक रख कर ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। पिछले काफी समय से वे लोन नहीं पटा रहे थे। बैंक ने उन्हें लोन पटाने हेतु नोटिस भेजा था। नोटिस मिलने के बाद तीनों युवक सोमवार को बैंक पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बैंक पहुंचने के बाद युवकों से उनके द्वारा बंधक रखी गई जमीन को फ्री होल्ड कर दस्तावेज लौटाने कहा। युवकों ने कहा कि वे जमीन बेचकर लोन चुका देंगे। युवकों की बात सुनने के बाद स्टेट बैंक के मैनेजर अंकित भूषण लाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने ऐसा करने से मना किया। बैंक मैनेजर ने बताया कि यह नियम विरुद्ध है लोन चुकता किए बिना बंधक जमीन को फ्री होल्ड नहीं किया जा सकता। मैनेजर की बात सुनकर तीनों युवक विवाद करने लगे। उन्होंने आक्रोशित होकर बैंक मैनेजर की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर असिस्टेंट मैनेजर को भी पीटा गया। बैंक के अन्य कर्मचारी व वहां उपस्थित ग्राहकों ने बीच बचाव कर मारपीट को छुड़ाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी।
The post बिलासपुर में एसबीआई के मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई, कैबिन में घुसकर युवकों ने की मारपीट… देखें Video appeared first on ShreeKanchanpath.