सागर: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध संत बाबा बागेश्वर दुनिया भर में लोगों का पर्चा निकाल कर अपना डंका बजा चुके हैं, लेकिन एक डॉक्टर ने बाबा बागेश्वर यानी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पर्ची निकाल दी है. इस पर्ची में डॉक्टर ने कई चौंकाने वाले खुला से किए हैं. जिसमें उन्होंने बाबा के झड़ते बालों का भी राज खोल दिया है.
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक छोटे से गांव से निकलकर न केवल भारत बल की विदेश में भी पर्ची निकालकर लोगों की समस्याएं बता देते हैं. उनका समाधान भी बताते हैं. ऐसे ही चार रोज पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उद्योगपित मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए थे.इसके बाद डॉ.अशोक ने निकाली पर्ची
इस आशीर्वाद समारोह के कई फोटो और वीडियो बाबा बागेश्वर की वायरल हुए थे. जिन्हें देखकर मुंबई के हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक सिन्हा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पर्ची निकाली है. जिसमें डॉक्टर सिन्हा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उनके बालों को लेकर सलाह दीहेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट ने क्या दी सलाह, जानिएसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करने वाले डॉ. अशोक सिन्हा का मुंबई में एडोन हेयर क्लीनिक है. वीडियो के जरिए उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गंजेपन से बचने की सलाह दी हैं. वीडियो में डॉक्टर ने कहा- ये हैं बाघेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. ये दुनियाभर की पर्ची निकालते हैं लेकिन, आज मैंने इनकी पर्ची निकली है. इस पर्ची के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सिर के क्राउन एरिया में थर्ड लेवल का थिनिंग, फ्रंट और मिड स्कल एरिया में सेकंड लेवल का थिनिंग और दोनों एंगल में बाल्डनेस है. यह जेनिटिक कारण से है. डॉक्टर ने आगे कहा कि बाबा कृष्ण शास्त्री के मिड स्कल से पता चलता है कि वे रात में देर से सोते हैं, समय पर खाना नहीं खाते, मिठाई ज्यादा और प्रोटीन कम खाते हैं.