देश दुनिया

फटाफट निपटा लें जरूरी काम, 21 जुलाई से 26 अगस्त के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित काम होंगे प्रभावित!

बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द निपटा लें क्योंकि जुलाई अगसत् के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले है।जुलाई के आखिरी सप्ताह में 3 दिन बैंक बंद रहेंगे और अगस्त में 9 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आगामी दिनों में दूसरा चौथा शनिवार, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी जैसे त्‍योहारों के साथ साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहने वाले है।बैंक बंद रहने के चलते चेकबुक और पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी, जिनका आप उपयोग कर सकते है।

 

जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 21 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक अवकाश
  • 27 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार
  • 28 जुलाई को रविवार का साप्ताहिक

अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

  • 4 अगस्त को रविवार
  • 10 अगस्त को दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त को रविवार
  • 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
  • 18 अगस्त रविवार
  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन । उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद ।
  • 24 अगस्त को चौथा शनिवार
  • 25 अगस्त को रविवार
  • 26 अगस्त को जन्माष्टमी।अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू  कश्मीर, MP, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा,HP, तेलंगाना, UP, दमन और दीव, नागालैंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, मेघालय, AP  त्रिपुरा के बैंक बंद ।

इन ऑनलाइन सेवाओं की ले सकते है हेल्प

  • बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
  • यूजर्स UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
  • बैंक बंद होने के बावजूद भी ग्राहक आसानी से क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button