रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को कोयला कारोबारी पर फायरिंग से हड़कंप मच गया। अज्ञात शूटरों ने कोयला कारोबारी की कार पर गोली चलाई और एक फायरिंग हवा में की। इसके बाद दोनों बाइक पर भाग निकले। फायरिंग में कोयला कारोबारी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है यह फायरिंग दहशत फैलाने की गई है। घटना सुबह लगभग 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। इसके अलावा पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस को शक है कि फायरिंग के पीछे लॉरेंस व अमन साहू गैंग का हाथ है।
यह पूरी वारदात थाना तेलीबांधा क्षेत्र की है। रायपुर एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार हवाई फायर करते हुए दिखाई दिए। हवा में फायरिंग के बाद दोनों ने कार पर फायरिंग की और भाग गए। दोनों की तस्वीर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद शहर में नाकेबंदी की गई है और अज्ञात शूटरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल सूरजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी और उनके बेटे राजेश अग्रवाल की कंपनी छत्तीसगढ़ की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सड़क निर्माण से जुड़े काम करती है। इस कंपनी को झारखंड में भी सड़क निर्माण का काम मिला है। पुलिस ने बताया कि दोनों शूटरों ने फायरिंग के पहले नेशनल हाईवे पर महावीर नगर चौक स्थित कारोबारी के ऑफिस के बाहर रेकी की और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाय हुआ है।
The post रायपुर में कोयला कारोबारी पर फायरिंग, अज्ञात बदमाशों ने दो बार चलाई गोली…. लॉरेंस व अमन साहू गैंग पर शक appeared first on ShreeKanchanpath.