सक्ती. पीडीएस चावल की अफरा तफरी करते खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान संचालक को रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, पीडीएस दुकान संचालक सरकारी राशन को व्यापारी को बेच रहा था. आज तड़के सुबह व्यापारी की पिकअप में सरकारी चावल लोड करा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सहित खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.सक्ती में महामाया महिला स्व सहायता समूह के नाम से पीडीएस दुकान संचालित है. दुकान संचालक लंबे समय से पीडीएस चावल की अफरा तफरी कर रहा था. गरीबों के चावल को व्यापारियों को बेचा करता था.
0 2,500 Less than a minute