सरकार द्वारा आधार और राशन कार्ड जोड़ने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। इस बार सरकार की तरफ से इसमें तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। पहले आधार और राशन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 जून थी। जिसको बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटीफिकेशन जारी किया गया है।आपको बता दें कि जब से सरकार की तरफ से ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ का ऐलान किया है तब से राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है। सरकार को खबर मिली है कि लोग एक से ज्यादा राशन कार्ड रखकर अलग-अलग जगह से इस पर मुफ्त राशन का फायदा ले रहे हैं। ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है। इसके साथ ही कई मृत लोगो के राशन कार्ड पर भी राशन का फायदा लिया जा रहा है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ते में अनाज और कैरोसिन ऑयल देती है।
जिन लाभार्थियों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड हैं वो ज्यादा राशन ले लेते हैं और जरूरतमंद इससे वंचित रह जाते हैं। आधार और राशन कार्ड लिंक होने से सरकार के लिए यह सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं।बता दें कि सरकार की तरफ से पहले आधार और राशन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि तय तिथि तक आधार और राशन कार्ड लिंक नहीं कराने पर 1 जुलाई से सस्ते राशन और मुफ्त राशन का फायदा लाभार्थियों को नहीं मिलेगा।
लेकिन अब जब सरकार की तरफ से अंतिम तिथि को तीन महीने यानी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है तो पात्र लाभार्थियों को राशन का फायदा भी मिलता रहेगा।