बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह से जारी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अब तक सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। धुर नक्सल क्षेत्र में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेर लिया है। बताया जा रहा है मरने वाले नक्सलियों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स के जंगल में होने की सूचना मिली थी। नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेडसी, डीवीसीएम व एसीएम कैडर के बड़े नक्सली भी मौजूद हैं। सूचना के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से एसटीएफ, डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के 1200 जवानों ने साझा अभियान चलाया। जहां जंगल में शुक्रवार की सुबह हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
10 दिन पहले 10 नक्सली मारे गए थे
10 दिन पहले 30 अप्रैल को नारायणपुर मुठभेड़ में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 9 घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष माओवादी शामिल थे। इससे पहले 15 अप्रैल को कांकेर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल था। यह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन था।
The post छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर नक्सली : सुबह से जारी मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर !… बड़े लीडर्स फोर्स के घेरे में appeared first on ShreeKanchanpath.