भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 6 दशक बाद नाई समाज से रिकेश सेन के वैशाली नगर विधायक बनने पर देश भर में नाई समाज में हर्ष की लहर है। इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है। वैशाली नगर विधायक का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा में उन्हें टिकट देने का निर्णय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का ही परिणाम है।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व दिलाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की दूरदर्शिता हमेशा से रही है जिससे पिछड़ा वर्ग में गजब उत्साह है। इसी तारतम्य में नाई समाज द्वारा अनेक राज्यों में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक हस्तियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इन आयोजनों में बतौर अतिथि शिरकत करने वैशाली नगर विधायक 16 मार्च से 23 मार्च तक गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा राज्य के प्रवास पर रहेंगे। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश के इंदौर, गुजरात के सूरत, राजस्थान के जयपुर और हरियाणा के सोनीपत में होंगे।
The post वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन 23 मार्च तक एमपी, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान प्रवास पर appeared first on ShreeKanchanpath.