भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के पास छोटी पुलिया युवक की लाश मिली। मंगलवार की सुबह शव की सूचना पुरानी भिलाई पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद मृतक की शिनाख्त खुर्सीपार गौतम नगर निवासी सतीश प्रसाद (44) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नहर के पानी के अंदर औंधे मुंह पड़े शव को देखा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। मृतक की शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि युवक शराब पीने का आदि था और पीने के बाद नशे में कहीं भी पड़ा रहता था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में वह नहर के पास चलते समय गिर पड़ा और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
The post भिलाई में नहर के अंदर मिला युवक का शव, हादसा या आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.



