*एकता का उत्सव: मारवाड़ी युवा मंच के दिवाली मिलन समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं, समाजसेवा की सराहना*
*‘एकता में उत्सव’ समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की समाजसेवा की सराहना,दिवाली मिलन समारोह में दी शुभकामनाएं*
*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिवाली मिलन में अंतर-प्रांतीय एकता को बताया प्रेरणास्रोत,एकजुटता का दिया संदेश

*‘एकता में उत्सव’ समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल*एकता का उत्सव: मारवाड़ी युवा मंच के दिवाली मिलन समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं, समाजसेवा की सराहना*
*‘एकता में उत्सव’ समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की समाजसेवा की सराहना,दिवाली मिलन समारोह में दी शुभकामनाएं*
*विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिवाली मिलन में अंतर-प्रांतीय एकता को बताया प्रेरणास्रोत,एकजुटता का दिया संदेश*
*‘एकता में उत्सव’ समारोह में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल हुए शामिल,विधायक ने कहा—मारवाड़ी समाज व्यापार ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अग्रणी

*बारनवापारा*। छत्तीसगढ़ और ओडिसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित ‘एकता में उत्सव’ दिवाली मिलन समारोह ने इस बार भाईचारे और सांस्कृतिक संरक्षण का एक नया संदेश दिया। यह भव्य आयोजन बारनवापारा स्थित आलोहा रिसॉर्ट में किया गया, जहाँ दोनों प्रांतों के सदस्यों ने मिलकर दीपावली की खुशियाँ साझा की।
इस गरिमामय समारोह में बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर, युवा मंच के ऊर्जावान सदस्यों ने परंपरा अनुसार गज माला पहनाकर उनका आत्मीय और भव्य स्वागत किया।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समारोह की शुरुआत विधिवत् पूजा अर्चना के साथ की और सभी उपस्थित सदस्यों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में डॉ. अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी मंच सदैव समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और युवाशक्ति को एकजुट करने का महती कार्य करता आ रहा है। यह मंच अपनी एकजुटता और समर्पण से समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
समारोह के दौरान, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की । विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए अंतर-प्रांतीय एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवाली मिलन समारोह केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ और ओडिसा के सांस्कृतिक सेतु को मजबूत करने का माध्यम है। मारवाड़ी समाज व्यापार के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाता है। युवा मंच का यह प्रयास दोनों राज्यों के बीच सामाजिक समरसता और भाईचारे को और गहरा करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। हमारी सरकार भी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे सामाजिक आयोजनों को हमारा हमेशा समर्थन रहेगा।
छत्तीसगढ़ और ओडिसा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने इस आयोजन के माध्यम से दोनों राज्यों के मारवाड़ी युवाओं को एक मंच पर लाकर, उनकी संगठनात्मक शक्ति और सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस सफल आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि सामाजिक संगठन किस प्रकार ‘एकता में उत्सव’ मनाकर, समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का कार्य कर सकते हैं।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, ओडिसा प्रांतीय अध्यक्ष अजय शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी, छत्तीसगढ़ कार्य अध्यक्ष रीना केड़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल राजकुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय महामंत्री सलभ अग्रवाल,बसना शाखा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, ओडिसा प्रांतीय महामंत्री सुमित सावड़िया, चेतन टिबरेवाल सहित भारी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।




