हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी के सभी फंक्शन में सभी से हटकर लगे। ऐसे में सगाई लुक दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। अगर आप भी अपने इंगेजमेंट लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इस खास मौके पर Bridal Saree को पहन सकती हैं, जिसके पैटर्न और डिजाइन आपको काफी एलिगेंट लगेंगे। आजकल ट्रैंडिग में चल रही सिल्क साड़ी और जॉर्जेट साड़ी आपकी पर्सनैलिटी को और भी खास बना सकती हैं। सिंपल पर स्टाइलिश लुक के लिए जॉर्जेट साड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात की जाए तो सगाई के लिए साड़ी में गुलाबी, लाल, मैरून और बैंगनी रंग काफी ट्रेंड में है। दुल्हन सगाई के फंक्शन में खूबसूरत डिजाइन वाली साड़ियों को अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज के साथ पहन सकती हैं। दुल्हन के लिए सगाई की यह साड़ी 50% साटन और 50% सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई है, जो पहनने में हल्की, सॉफ्ट और आरामदायक है। इस बनारसी साड़ी पर शानदार जरी का काम किया गया है, जो दुल्हन के लुक को एलिगेंट बना सकता है। सगाई की इस सिल्क साड़ी में दुल्हन को लाल रंग का मैचिंग ब्लाउज मिलता है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवा सकती है। खूबसूरत डिजाइन वाली दुल्हन की इस बनारसी साड़ी की चमक को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ड्राई क्लीन करवाने की सलाह दी जाती है। यह क्लासिक साड़ी सगाई के लिए अच्छी हो सकती है क्योंकि इसमें पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन मिलता है। गुलाबी रंग में आने वाली यह दुल्हन साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है, जिसे आप सगाई के फंक्शन में पहन सकती है। यह साड़ी 80% विचित्र सिल्क 20% सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार की गई है, जिसकी लंबाई 5.5 मीटर है और इसके साथ 1 मीटर का अनस्टिच्ड ब्लाउज मिलता है। दुल्हन की इस सिल्क साड़ी पर एंब्रॉयडरी का काम किया गया है। साथ ही इस पर सिल्क कढ़ाई और सिरोस्का स्टोन है। यह लाइटवेट साड़ी दुल्हन को पूरा दिन फंक्शन में हल्का महसूस कर सकती है। इसका ब्लाउज भी काफी सॉफ्ट है, जिस पर एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है।दुल्हन की यह इंगेजमेंट साड़ी बनारसी सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई है, जिस पर जैकर्ड का काम किया गया है। इस बनारसी साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है, जिसके साथ 0.8 मीटर का अनस्टिच्ड ब्लाउज मिलता है, जिसे आप अपने अनुसार सिलवा सकती है। इस ब्राइडल Engagement Saree में बैंगनी रंग के अलावा ऑरेंज रंग का विकल्प मिलता है। इस डिजाइनर साड़ी की चमक को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ड्राई क्लीन कराने की जरूरत होती है। इस बनारसी सिल्क साड़ी को दुल्हन सगाई पर भारी नेकलेस और हल्के झुमकों के साथ पहन सकती हैं। दुल्हन अपनी सगाई के प्रोग्राम में पारंपरिक प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं क्योंकि इस पर जरी का खूबसूरत वर्क किया गया है। यह इंगेजमेंट साड़ी 5.5 मीटर लंबी है और 0.8 मीटर के अनस्टिच्ड ब्लाउज के साथ आती है। सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार की गई यह बनारसी साड़ी सगाई में दुल्हन को हल्का और आरामदायक महसूस करा सकती हैं। इस टसर सिल्क साड़ी का लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट है, जो आपको रॉयल टच दे सकता है। इस बनारसी सगाई साड़ी के साथ दुल्हन हाई हील्स और क्लच को कैरी कर सकती है। खूबसूरत डिजाइन वाली यह सिल्क साड़ी लेस बॉर्डर के साथ आती है और इसे केवल ड्राई क्लीन कराने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी सगाई के लिए साड़ी लेना चाहती है, तो यह कांचीपुरम साड़ी अच्छी हो सकती है। इस ब्राइडल साड़ी को सिल्क फैब्रिक के साथ तैयार किया गया है, जिसकी लंबाई 6.3 मीटर है। साथ ही इस इंगेजमेंट साड़ी के साथ दुल्हन को 0.8 मीटर का अनस्टिच्ड मैचिंग ब्लाउज मिलता है। यह कांचीपुरम इंगेजमेंट साड़ी दुल्हन के लुक सगाई के फंक्शन में पारंपरिक और स्टाइलिश बनाती है। ट्रेडिशनल प्रिंट में आने वाली इस सिल्क साड़ी में दुल्हन को सगाई के लिए बैंगनी रंग के अलावा, ऑरेंज, गुलाबी, लाला और अन्य कलर मिलते हैं।
Disclaimer: जगन्नाथ डॉट कॉम में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जगन्नाथ डॉट कॉम किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जगन्नाथ डॉट कॉम सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।





