भिलाई। 31 अक्टूबर को भारत वर्ष में लौहपुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई जा रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रचार प्रसार हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख नेता और भारत के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री रहे हैं।
उन्होंने भारत के विभिन्न रियासतों को एक कर भारत देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, एकता व देश के प्रति प्रतिवद्धता आज भी लोगों को प्रेरित करती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की एकता और अखंडता में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए इनकी जयंती अर्थात 31 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।
Run for Unity- पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्रों एवं नागरिकों की सहभागिता से एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता- सरदार पटेल के योगदान एवं राष्ट्रीय एकता पर शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक संस्थानों के माध्यम से निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, संगोष्टी/व्याख्यान, खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराया जाएगा।
वृक्षारोपण- पुलिस कार्यालय, थाना परिसर, पुलिस लाईन/आवासीय परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
सामुदायिक पुलिसिंग- सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित विभिन्न कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, पुलिस एवं नागरिकों के बीच संवाद, चलित थाना, युवाओं के लिए सार्वजनिक सेवा व आपातकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम, नशामुक्ति अभियान, महिला व बाल सुरक्षा पर कार्यकम, शांति समिति की बैठक एवं सामुदायिक एकता संदेश आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
The post सरदार पटेल के 150वीं जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, दुर्ग पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा “रन फॉर यूनिटी appeared first on ShreeKanchanpath.




