छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 14 अक्टूबर को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
कवर्धा, अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरूराम निषाद (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा द्वारा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन 14 अक्टूबर 2025, दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा। बैठक में शासन के समस्त विभागों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर निर्धारण के संबंध में भी विशेष चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगणों को बैठक में उपस्थित रहकर आवश्यक जानकारी एवं अभिलेखों सहित सहभागी होने के निर्देश दिए गए हैं।