वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक एवं एमआईएस सहायक पद के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी
10 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए दावा-आपत्ति
कवर्धा, अक्टूबर 2025। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के पत्र के परिपालन में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) एवं एमआईएस सहायक (वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति किए जाने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित की गई है, जिसे जिला कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कबीरधाम के सूचना पटल तथा जिले की अधिकृत वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है। पात्र एवं अपात्र सूची पर दावा-आपत्ति 10 अक्टूबर 2025, सायं 4ः00 बजे तक आमंत्रित की गई है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी आवेदक को व्यक्तिगत रूप से लिखित सूचना नहीं भेजी जाएगी। विलंब से प्राप्त आवेदन के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।