ग्राम पनेका के कोटवार पद के लिए आम सूचना जारी
कवर्धा, अक्टूबर 2025। तहसील पिपरिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धरमदास मानिकपुरी पिता गीतादास मानिकपुरी, कोटवार की मृत्यु होने संबंधी जाँच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। हल्का पटवारी ग्राम पनेका से प्राप्त पंचनामा, प्रतिवेदन एवं मृत्यु प्रमाण के आधार पर ग्राम पनेका का कोटवार पद रिक्त पाया गया है। इस संबंध में तहसील कार्यालय पिपरिया द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्राम पनेका में कोटवार पद की रिक्ति के संबंध में आम सूचना का प्रकाशन ग्राम पंचायत पनेका में किया जाए, ताकि इच्छुक पात्र अभ्यर्थी नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकें।