शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहतराखुर्द, पंडरिया में दीक्षांत समारोह उत्साहपूर्ण आयोजित
प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की गई अंकसूची एवं एनटीसी प्रमाणपत्र
कवर्धा, अक्टूबर 2025। कबीरधाम जिले के विकासखंड पंडरिया अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) मोहतराखुर्द में 04 अक्टूबर 2025 को दीक्षांत समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी प्रशिक्षार्थियों को अंकसूची एवं राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनटीसी) प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षकगण, प्रशिक्षणार्थी एवं भूतपूर्व प्रशिक्षार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह का उद्देश्य प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उनके व्यावसायिक जीवन की नई शुरुआत के लिए प्रोत्साहित करना था।