पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपने संगीत से ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया. अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में तो उन्होंने ऐसा गाना गाया कि वह गाना अमर हो गया था. अब भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज निधन हो गया. 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.नई दिल्ली. फेमस शास्त्रीय गायक और पद्म पुरस्कार सम्मानित कलाकार पंडित छन्नूलाल मिश्र ने आज 91 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी.छन्नूलाल मिश्र ने कई भजन और गजल गाए हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका एक गाना आज भी याद किया जाता है. वह काफी पॉप्युलर हुआ था
दिग्गज गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को कुछ दिन पहले बीएचयू में भर्ती कराया गया था, फिर उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हाल ही में उनकी बेटी नम्रता ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी कि वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन पंडित छन्नूलाल का गायकी में अतुलनीय योगदान हमेशा याद करेगा.
अमिताभ बच्चन की फिल्म में गाया था ये गाना
अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘आरक्षण’ के लिए भी छन्नू लाल मिश्र ने एक गाना गाया था. इस गाने को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा उन्होंने कई भजन और गजल भी गाए हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका ये गाना काफी पॉप्युलर हुआ था, इस गाने का नाम है, सांस अलबेली. ये गाना दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान पर फिल्माया गया है. आज भी इस गाने को सुनकर पंडित छन्नूलाल मिश्र की यादें ताजा हो जाती है.
देश ही नहीं, विदेशों में बढ़ाया भारतीय संगीत का नाम
जाने माने गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र ने संगीत की पहली शिक्षा अपने पिता से ली थी. इस दौरान उन्होंने गायकी की हर छोटी-बड़ी चीजों को बारिकियों से सीखा. महजा 9 साल की उम्र में उन्होंने गुरू उस्ताद गनी अली साहब से खयाल सीखा और फिर ठाकुर जयदेव सिंह से आगे की ट्रेनिंग ली.साल 2020 में उन्हें पद्म विभूषण, साल 2010 में पद्मभूषण और साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.बता दें कि छन्नूलाल मिश्र ने अपने करियर में कई भजन और गजल गाए हैं. इसके अलावा खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए जाना जाता रहा. लेकिन अमिताभ की फिल्म आरक्षण के गाने को तो उन्होंने अपनी आवाज से अमर बना दिया.