Blog

मंदिर समितियों और संस्थानों ने पुलिस की प्रशंसा की

 

*कबीरधाम पुलिस की मुस्तैदी से खप्पर यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न।*

*रिकॉर्ड भीड़ के बावजूद कानून-व्यवस्था पूरी तरह बनी रही।*

*#पैदल गश्त और सतत निगरानी से उपद्रवियों पर नियंत्रण।*

*#फ्लैग मार्च और सक्रिय पुलिस से आम जनता में भरोसा।*

*#लगभग 50 संदिग्ध और बदमाश थाने में बिठाए गए।*

*#वॉलेंटियर्स और एनसीसी/एनएसएस और स्काउट गाइड का महत्वपूर्ण सहयोग*

*#मंदिर समितियों और संस्थानों ने पुलिस की प्रशंसा की।*

*#जनता का कहना – अब तक की सबसे बड़ी और सुरक्षित खप्पर यात्रा।*

*#पुलिस की सख्ती और समझाइश से शांति बनी रही।*

*#सफल आयोजन के लिए जनमानस ने पुलिस का हृदय से आभार जताया।*

नवरात्र अष्टमी के अवसर पर पारंपरिक खप्पर यात्रा ऐतिहासिक, सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, श्री अखिलेश कौशिक, श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री भूपत सिंह धनेश्री, श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, श्री आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में कबीरधाम पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की।

इस वर्ष खप्पर यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। कवर्धा के जनमानस का कहना है कि आज से पहले इतनी बड़ी भीड़ खप्पर यात्रा में कभी नहीं देखी गई थी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, किंतु सभी व्यवस्थाएँ सख्ती और संवेदनशीलता के साथ लागू की गईं, जिसके परिणामस्वरूप यह विशाल आयोजन पूरी तरह शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ।

यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना के थाना प्रभारियों सहित कुल 300 जिला पुलिस और सशस्त्र बल तैनात रहे। लगभग 250 वॉलेंटियर्स (एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स, विवेकानंद अकादमी) ने भी सक्रिय सहयोग दिया। CCTV और ड्रोन कैमरों से मार्ग की सतत निगरानी की गई तथा रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को लगातार अलर्ट रखा गया। यातायात प्रभारी कवर्धा एवं उनकी टीम ने भी मुस्तैदी से कार्य किया जिससे शहर के भीतर खप्पर यात्रा के दौरान कोई व्यवधान नहीं हुआ।

खप्पर यात्रा के पूर्व लगातार दो दिनों तक फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा पैदा किया और समाज विरोधी तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया। खप्पर यात्रा के दिन भी सुबह से ही विशेष अभियान चलाकर लगभग 50 उपद्रवियों और बदमाशों को चिन्हांकित कर थानों में बैठाया गया, जिससे वे यात्रा में व्यवधान न डाल सकें।

छपरी किस्म के युवकों पर भी विशेष निगरानी रखी गई, जिनसे अपराध या उपद्रव की आशंका रहती थी। रात 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक लगातार पैदल गश्त/पेट्रोलिंग कर पुलिस बल यात्रा मार्ग पर घूम-घूमकर संदिग्ध युवकों की पहचान कर उन्हें समझाइश देते रहे। इसी दौरान अक्सर लड़ाई-झगड़ों में उपयोग किए जाने वाले हाथों में पहने 200 से अधिक संख्या में हैवी कड़े और छोटे मोटे धारदार वस्तुओं को भी जब्त किए गए, ताकि किसी भी प्रकार की मारपीट या उपद्रव की संभावना में इनका उपयोग रोका जा सके।
इतनी भारी संख्या में भीड़ और अन्य कई चुनौतियों के बावजूद यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह नियंत्रित और सुचारू रही। शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्व से निर्धारित स्थानों पर कराई गई और रात में खप्पर यात्रा के 3 घंटे पूर्व ही यात्रा मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया। श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने यातायात नियमों और प्रशासनिक निर्देशों का पूर्ण सहयोग किया।

इस सफल आयोजन के लिए मंदिर समितियों, सामाजिक संस्थानों और आम जनता ने कबीरधाम पुलिस की सराहना की। नागरिकों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता, सख्त लेकिन संवेदनशील दृष्टिकोण और सतत निगरानी के कारण ही इतनी विशाल भीड़ का यह आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सका।

खप्पर यात्रा की सफलता में मंदिर समितियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, वॉलेंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, रोवर-रेंजर्स एवं विवेकानंद अकादमी के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण रही। इसके अतिरिक्त उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों को पुलिस की कड़ाई और चेतावनी के संबंध में लगातार संदेश प्रचारित और प्रसारित करने के लिए जिले के समस्त मीडिया के साथियों का भी कबीरधाम पुलिस हृदय से आभार व्यक्त करती है। सबसे महत्वपूर्ण
सभी श्रद्धालु जनता का जिन्होंने अनुशासित रहकर खप्पर यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन में बहुमूल्य योगदान दिया आप सभी के सहयोग से ही कबीरधाम पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि आस्था और परंपरा का यह महापर्व अभूतपूर्व भीड़ और चुनौतियों के बावजूद शांति, सुरक्षा और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो। कबीरधाम पुलिस भविष्य में भी इसी तरह सभी धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को सुरक्षित और गरिमामय रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button