सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने एक अंधे कत्ल का मामला सुलझाया है। दरअसल इस मामले को पहले हादसा बताया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल महिला ने अपने पति को जिंदा जला दिया और इसे हादसा बताया। पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सुपारी लाल एसईसीएल की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करता था। रोज की तरह घर में खाना खाकर खाट पर सो रहा था। 6 अगस्त की सुबह को अचानक उसकी खाट में आग लग गई। जलती खाट से निकलकर वह चीखता-चिल्लाता बाहर भागा। पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन शरीर 85 प्रतिशत तक जलने के कारण उसे पहले डॉक्टरों के द्वारा अंबिकापुर बाद में रायपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने बताया हादसा, पीएम रिपोर्ट में खुलासा
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में पुलिस को मृतक की पत्नी मूर्ति बाई ने बताया कि यह एक हादसा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पेट्रोल से जलने की पुष्टि हुई। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को भी घर में पेट्रोल के सबूत मिले। इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके कैरेक्टर पर शक करता था और इस वजह से बार बार विवाद होता था। इसके कारण उसने सोते समय पति के शरीर पर पेट्रोल डाल और आग लगा दी।

The post CG Crime : कैरेक्टर पर शक के कारण पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, डेढ़ माह बाद हुआ हत्या का खुलासा appeared first on ShreeKanchanpath.




