नवरात्रि अवसर पर 30 सितंबर को होगा कन्या पूजन एवं भोज कार्यक्रम
कवर्धा, सितम्बर 2025। नवरात्रि के पावन अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ‘‘कन्या पूजन एवं भोज कार्यक्रम’’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 30 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे वीर सावरकर सभागार भवन कवर्धा में होगा।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कबीरधाम के मार्गदर्शन में, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में यह आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक मजबूत करना तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।