राज्य शासन की पहल से बिहान समूहों को 4 करोड़ 53 लाख का ऋण, कलेक्टर ने बैंकर्स को किया सम्मानित
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बैंकों की बड़ी भूमिका, कलेक्टर व सीईओ ने किया सम्मान
लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर महिलाएँ, शासन–बैंक–समूह की साझेदारी ने दिया नया आयाम
कवर्धा, सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से कबीरधाम जिले में महिला स्व सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। बिहान योजना के माध्यम से महिलाएँ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं और भारत सरकार की लखपति दीदी बनने का सपना भी साकार होने की दिशा में है।
इसी कड़ी में स्व सहायता समूहों को ऋण एवं अन्य बैंकिंग सुविधा प्रदान करने वाले बैंकों का आज सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंकर्स को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया।
बैकर्स की बैठक के बताया गया कि महिलाओं के स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए विभिन्न बैको से इस प्रकार महिला स्वसहायता समूह को राज्य की नीति एवं योजनाओं के तहत ऋण प्रदान किया गया।। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, राजानवागांव शाखा द्वाराभौतिक लक्ष्य 72 के विरुद्ध 46 प्रकरण स्वीकृत करते हुए वित्तीय लक्ष्य 172.50 लाख के विरुद्ध 127 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, कुकदुर शाखा ने भौतिक लक्ष्य 90 के विरुद्ध 53 प्रकरण स्वीकृत कर 49 स्व सहायता समूहों को 1 करोड़ 16 लाख रूपए वितरित किए। इंडियन ओवरसीज बैंक, कवर्धा ने भौतिक लक्ष्य 52 के विरुद्ध 51 प्रकरण स्वीकृत कर 39 समूहों को 33 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया। भारतीय स्टेट बैंक, सहसपुर लोहारा ने भौतिक लक्ष्य 120 के विरुद्ध 34 प्रकरण स्वीकृत कर 34 समूहों को कुल 86 लाख रूपए का ऋण दिया। भारतीय स्टेट बैंक, बिरकोना शाखा ने भौतिक लक्ष्य 120 के विरुद्ध 39 प्रकरण स्वीकृत कर 36 समूहों को 91 लाख रूपए का ऋण वितरित किया।
इस प्रकार जिले के स्व सहायता समूहों को कुल 4 करोड़ 53 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया, जिससे ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि बिहान योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। बैंकिंग सहयोग केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने का माध्यम है। बैंकों ने जिस गंभीरता और जिम्मेदारी से ऋण वितरण किया है, वह प्रशंसनीय है। हम अपेक्षा करते हैं कि आने वाले समय में सभी बैंक 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर महिलाओं के आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान देंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बिहान योजना अंतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज से महिलाओं को व्यवसाय और आजीविका संवर्धन का नया अवसर मिला है। बैंकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। आगे भी सभी बैंक शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर एंटरप्राइज फाइनेंस अंतर्गत अधिक से अधिक समूहों को लाभान्वित करें, यही हमारी प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की कार्यवाही भी संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक-1075/गुलाब डड़सेना फोटो/1,2
—