छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ों को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ों को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई

कवर्धा  सितंबर 2025। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज अपर कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ों को स्थानांतरण अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर डॉ. कौड़ों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने डॉ. मोनिका कौड़ों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि डॉ. मोनिका ने अपने सेवाकाल में जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया। उनकी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता ने जिला प्रशासन को नई दिशा दी है। कलेक्टर ने कहा कि डॉ. मोनिका कौड़ों ने जिस तरह से टीम भावना के साथ कार्य किया है, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। हम सभी उन्हें याद करेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
डॉ. मोनिका कौड़ों ने 12 जुलाई 2022 को जिला कबीरधाम में संयुक्त कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद 22 अक्टूबर 2024 को उन्हें अपर कलेक्टर के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। उन्होंने 2 वर्ष 3 महीना संयुक्त कलेक्टर एवं 11 महीना अपर कलेक्टर के रूप में जिले में अपनी सेवाएं दीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आदिम जाति विकास विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन), अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी समेत अनेक महत्वपूर्ण शाखाओं का जिम्मा संभाला। प्रशासनिक दक्षता, त्वरित निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण के कारण वे हमेशा चर्चा में रहीं। डॉ. मोनिका कौड़ों ने कुल 3 वर्ष 2 माह 10 दिन तक कबीरधाम जिले में पदस्थ रहकर सेवा दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक योजनाओं और कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई। विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के विकास कार्य, निर्वाचन संबंधी दायित्व तथा कानून-व्यवस्था के निर्वहन में उनकी भूमिका सराहनीय रही।
डॉ. मोनिका कौड़ों ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिला सदैव मेरे दिल के करीब रहेगा। यहां के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकों के सहयोग से मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाई। यह अनुभव मेरे जीवनभर की पूंजी रहेगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. मोनिका कौड़ों का स्थानांतरण राज्य लोक सेवा आयोग, रायपुर में हुआ है। जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा करते हुए भावुक हो उठे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, श्री नरेंद्र पैकरा, एसडीएम श्री चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री रुचि शार्दुल, सहायक आयुक्त श्री एल पी पटेल, तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button