सूर्या से ओमानी खिलाड़ियों को मिला टिप्स
भारत और ओमान का मैच खत्म होने के बाद काफी प्यारा नजारा देखने को मिला। ओमान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को घेर लिया। सूर्या ने उन्हें टिप्स दे रहे थे। भारतीय टीम के टी20 कप्तान के बोलने के बाद सभी ने तालियां बजाईं। इसके बाद उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लग गए। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा, ‘मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। मैं पहले दिन से यही कह रहा हूं।’ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने बताया कि सूर्यकुमार यादव के आने और बात करने से वे बहुत खुश थे। उन्होंने कहा- मैं बहुत आभारी हूं कि वह आए और लड़कों से बातचीत की। वह सिर्फ टी20 में कैसे खेलना है, इसके बारे में बात कर रहे थे।बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वे अपनी टीम के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के दरवाजे खोलें। जतिंदर सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि अगर भारत आगे आकर हमें एनसीए में ट्रेनिंग करने का मौका देता है, तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा। हम वहां अपनी स्किल, मानसिक तैयारी और फिटनेस पर काम कर सकते हैं। हम क्लब और रणजी टीमों के साथ बहुत सारे टी20 मैच खेल सकते हैं। इससे हमें निश्चित रूप से मदद मिलेगी और हम बेहतर बन पाएंगे।