करो योग रहो निरोग, झलमला में 8 सितंबर को लगेगा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश में होगा आयोजन
कवर्धा, सितंबर 2025। जिले के आम नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आगामी 8 सितंबर 2025, सोमवार को कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम झलमला के बाजार चौक में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश में आयुष विभाग द्वारा व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही लोगों को निरोगी जीवन जीने हेतु आयुर्वेद के प्रभावकारी सिद्धांतों और योग की विधियों की जानकारी भी दी जाएगी।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि विशेष में वात रोग, चर्म रोग, पेट के रोग, बच्चों के रोग, बवासीर, स्त्री रोग, पुरानी खांसी-श्वास, सर्दी-जुकाम, बुखार, पीलिया, मधुमेह, निम्न व उच्च रक्तचाप, सिकलीन एवं वृद्धजन से जुड़े रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों के लक्षण व उपचार की जानकारी दी जाएगी। शिविर में योग परामर्श जैसे योग विशेषज्ञों द्वारा दैनिक जीवन में योग को अपनाने के सरल उपाय बताए जाएंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की गई है।