तिल्दा-नेवरा -फर्जी एन ओ सी के दम पर संचालित उद्योग ,कर रहा गुंडागर्दी।
—————-
—फर्जी एन ओ सी से संचालित नंदन स्मेटल्स मजदुरो को बारह घंटे काम करने को कर रहा विवश —
—खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को धमकी दिया जाना निंदनीय —-
तिल्दा-नेवरा । तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में संचालित नंदन स्मेटल्स उद्योग का गुंडा गर्दी का भेंट उद्योग में कार्यरत मजदुर चढ रहा है । जिसके चलते क्षेत्रिय लोगों में आक्रोश व्याप्त है । यही नहीं कथित उद्योग फर्जी एन ओ सी के सहारे संचालित हो रही है ।इस खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को धमकी दिया जाना निंदनीय नहीं पत्रकार ने तिल्दा नेवरा थाना में लिखित शिकायत कर विपिन मोहंती के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ अपनी सुरक्षा की मांग किया है इस धमकी दिए जाने से तिल्दा नेवरा के पत्रकारों में रोस व्याप्त है औद्योगिक अधिनियम को तार तार कर उद्योग संचालित किया जा रहा है ।इस मामले पर जनप्रतिनिधि भी उद्योग के खिलाफ सड़क पर उतर आये है । तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा में संचालित नंदन स्मेटल्स उद्योग जो औद्योगिक अधिनियम को ताक में रखकर उद्योग संचालित कर रहा है ,जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है , हुए शासन द्वारा निर्धारित मजदुरी दर से कम मजदुरी पर काम लेकर शोषण किया जा रहा है यही नहीं मजदुरो को बारह घंटे मजदुरी करने पर विवश किया जा रहा है ,जो मजदूर बारह घंटे काम करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है ,उसको काम से बाहर की जा रही है ,यही नहीं उनके साथ अभद्रता भी बरती जा रही है । अब सवाल यह उठता है ,कि यह उद्योग जो फर्जी एन ओ सी संचालित हो रही है ,वह अब मजदुरो का भी भरपुर शोषण करने लगे हुए हैं , क्या इस मामले पर जनप्रतिनिधियो का कोई दायित्व नहीं बनता जो ऐसे फर्जी रूप से संचालित उद्योग पर लगाम कस सके ।
राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम , नरेंद्र मोदी विचार मंच , के रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी साहू एवं
दास जी साहू प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ , राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम , नरेंद्र मोदी विचार मंच , ने संयुक विज्ञप्ति
जारी कर कहा है की प्लांट प्रबंधन द्वारा दादा गिरी करते हुये _ चोरी ऊपर से सीना जोरी किया जाना बर्दास्त नहीं किया जायेगा पत्रकारों को धमकी दिया जाना एक बड़ी अपराध है राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम , नरेंद्र मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ का पूरा समर्थन पत्रकारों के साथ है अगर सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े तो वह भी करेंगे पर अन्याय नहीं होने देंगे। और उद्योग को उखाड़ने के लिये विशाल जन आंदोलन चलाया जायेगा।