छत्तीसगढ़

आदिवासी संस्कृति हमारी, धरोहर हमारी पहचान

आदिवासी संस्कृति हमारी, धरोहर हमारी पहचान###### ****आदिवासी समाज की परंपरा भारत ही नहीं विश्व की आत्मा है आइये विश्व आदिवासी दिवस पर हम सभी वनवासी बंधुओ की संस्कृति और योगदान को सम्मान दें ******* *****पिथौरा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग ने अपने स्वजातीय मात्रशक्तियों को आग्रह एवं निवेदन किये वर्ष में काम से कम 1 दिन विश्व आदि दिवस के अवसर पर सभी को लुगडा पहनना

IMG 20250903 WA0025

 

चाहिएओर पहनेंगे / सांकरा जोंक , हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है यह दिवस आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपराओं संस्कृत भाषाओं और जीवन शैली को संरक्षित करने तथा उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है

IMG 20250903 WA0027

आदिवासी समाज प्राचीनतम मानव सभ्यता का प्रतीक है उनके जीवन शैली प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने की प्रेरणा देती है/ कार्यक्रम का शुभारंभ इष्ट देवी देवता की पूजा अर्चना से की गई पश्चात मंडी प्रांगण से शहीद वीर नारायण चौक तक आदिवासी संस्कृति वेशभूषा से सुसज्जित शांतिपूर्ण एवं गरिमा में ढंग से रैली निकाली गई रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद वीर नारायण चौक पर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात वापस मंडी प्रांगण पहुंचकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित समाज प्रमुखों को मंचासीन कर पीला गमछा एवं पीले चावल से स्वागत किया गया / पश्चात विशिष्ट अतिथि श्रीमती सत्यभामा नागजी पूर्व जनपद अध्यक्ष पिथौरा द्वारा स्वजातीय बंधुओ के युवाओं शिक्षित होने के लिए जोर दिया तथा माता एवं पिताओं को इस हेतु पहल करने के लिए निवेदन भी किया अंत में अपने उद्बोधन में उन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए ₹5000 नगद राशि प्रदान किया एवं कार्यक्रम के सफलता के लिए सर्व आदिवासी समाज सांकरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष राजेश नेम सहित सभी पदाधिकारी को उन्होंने आभार व्यक्त किया है एवं आने वाले समय में भी उक्त कार्यक्रम में और भी सो जाती है बंधुओ को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है / तत्पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बसना एवं पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष आदरणीय श्री देवेंद्र बहादुर सिंह जी द्वारा सर्व आदिवासी समाज सकरा परिक्षेत्र के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, मुख्य अतिथि फुलझर स्टेट के राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में आदिवासी संस्कृति हक अधिकार तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आदिवासी दिवस पर प्रकाश डालकर समाज को एकजुट होकर देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में यह दिवस एक उत्सव के रूप में मनाए तथा शिक्षा का महत्व एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह दिवस तभी सार्थक होगा जब हमारे समाज के सभी युवा छात्र-छात्राएं शिक्षित होकर देश के योगदान में आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे अंत में उन्होंने अपने उद्बोधन में सर्वाधिक समाज सांकरा परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया एवं आने वाले समय में और भी अच्छे उत्साह के साथ उक्त कार्यक्रम को मनाने के लिए सभी को आवाहन किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्रीमती आशा हेमंत ठाकुर सभापति जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा भी उपस्थित समाज के सभी माता एवं युवाओं को शिक्षा के प्रति जागृत होने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम में कई गांव से आए हुए स्वजातीय छात्रों एवं युवाओं द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वह अकल्पनीय एवं सराहनीय रहा
उक्त विश्व आदि दिवस कार्यक्रम सहित नवाखाई दिवस में जय जोहार के रूप में मनाया गया,**** कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष राजेश नेताम, मोतीलाल बढ़िया उपाध्यक्ष, मेमबाई नेताम, पुष्पराज नेताम, अनिल कुमार भोई सहसचिव, दिगेश्वर बारिहा, महेंद्र नाग, हेमलाल दीवान, कीर्तन दीवान नरोत्तम ठाकुर विद्याधर बरिहा श्यामलाल दीवान सुबरन नेताम मुकेश नेताम हुकुमचंद सिदार अमित नेताम लुकेश दीवान वीरेंद्र जगत चंद्र कुमार नेताम गजानन जगत नरोत्तम सिदार सफेद नाग सहित सर्व आदिवासीसमाज सांकरा परिक्षेत्र के लगभग 25 गांव से सो जाती है बंधुओ ने अपनी उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में दी, उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रिज लाल सिदार एवं जगत राम मांझी ने की , कार्यक्रम के अंत में सभा का समापन एवं आभार केडी नाग सेवा निवृत्त व्याख्याता ने की ,,/ एवं आने वाले वर्षों में समाज को एकजुट होकर उक्त दिवस को मनाने का आवाहन किया

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button