Blog

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा : जशपुर में गणेश विसर्जन जुलूस में दौड़ी तेज रफ्तार बुलेरो, तीन की मौत और कई घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणपति विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार बुलेरो ने कहर बरफाया। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरुडांड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान मंगलवार देर रात लगभग 10:30 बजे तेज रफ्तार बुलेरो जुलूस में घुस गई और लोगों को रौंदते हुए निकली। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और वहीं कई घायल हो गए हैं। मौके पर लोगों ने बुलेरो चालक की जमकरा धुनाई की जबकि बुलेरो सवार अन्य वहां से भाग गए। पुलिस ने चालक और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और अन्य सवारों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उससे ठकराकर कई लोगों को हवा में उछल गए। बताया जा रहा है कि बुलेरो सवार अंबिकापुर से निकले थे और कुनकुरी की ओर जा रहे थे। हादसे में अरविंद (19) पिता तोबियस केरकेट्टा, विपिन कुमार प्रजापति (17) पिता देवनारायण व खिरोवती यादव (32) पत्नी हरीश यादव की मौत हो गई है। वहीं फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 25 से ज्यादा लोग घायनल हो गए हैं। सभी घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

विधायक, कलेक्टर व एसएसपी ने लिया जायजा
हादसे की सूचना के बाद जशपुर विधायक रायमुनि भगत देर रात अस्पताल पहुंचीं और घायलों व परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा गया है ताकि घायलों को हर जरूरी सुविधा मिल सके। हादसे को लेकर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा है कि हादसे के तुरंत बाद बोलेरो और चालक को पकड़ लिया गया है। फिलहाल प्रकरण की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Untitled design

The post छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा : जशपुर में गणेश विसर्जन जुलूस में दौड़ी तेज रफ्तार बुलेरो, तीन की मौत और कई घायल appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button