नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मानसून’ के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई। मौके से सुरक्षाबलों ने एडवांस हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जवानों ने एडवांस हथियार, मोटर स्टैंड, लाइट मशीन गन, AK-47, टिर्ची असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में भरमार बंदूकें, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर बरामद किए गए।
यह ऑपरेशन भारी बारिश और उफनती नदियों के बीच पांच दिनों तक चला, जिसमें जवानों ने कठिन परिस्थितियों में साहस और समन्वय का परिचय दिया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। नक्सलियों के इस हथियार डंप की बरामदगी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। कार्रवाई को ‘मारह बचाओ अभियान’ और ऑपरेशन मानसून का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

The post नारायणपुर में नक्सलियों के एडवांस हथियारों का जखीरा बरामद, मुठभेड़ के दौरान मिली सफलता appeared first on ShreeKanchanpath.