आकांक्षी जिला कार्यक्रम के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने किया ग्राम गोड़बहाल का दौरा
सभी संकेतकों को पूर्ण कर ऑनलाइन एंट्री करने के दिए निर्देश
महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे फ्लाई ऐश, मिट्टीकला, दूध उत्पादन के
पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर विशेष जोर
महासमुंद 29 अगस्त 2025/ संयुक्त सचिव भारत सरकार नई दिल्ली एवं जिले के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने आज पिथौरा के गोड़बहाल में जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिला कार्यक्रम एवं पिथौरा में आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, कौशल विकास, वित्तीय समावेश एवं बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर विभागीय प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा की।
पिथौरा रेस्ट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि महासमुंद में सभी विभागों के समन्वित प्रयास से नीति आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने में बेहतर कार्य किया गया है। इसे और तेजी से पूर्ण करने की आवश्यकता है। बता दें कि विकासखण्ड स्तर पर 6 संकेतांक में से 5 संकेतांक को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। जबकि जिला स्तर पर 3 संकेतांक को पूर्ण किया गया है। श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने सभी संकेतांको को पूर्ण करते हुए अनिवार्य रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अनुविभागीय अधिकारी श्री बजरंग वर्मा, जनपद सीईओ श्री चंद्रप्रकाश मनहर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
इसके पूर्व केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी श्रीमती अलरमेलमंगई डी ने ग्राम गोड़बहाल में महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा समूहों की आर्थिक गतिविधियों का और विस्तार किया जाने निर्देशित किया गया। उन्होंने बैंकिंग सुविधाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने पर विशेष जोर दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को मजबूती मिले। केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में महिला समूह द्वारा दुग्ध उत्पादन, फ्लाई एश ब्रिक्श और मिट्टीकला के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि इसकी पैकेजिंग, ब्रांडंग और मार्केटिंग पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अपने उत्पादों की प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें। बाजार में मांग को देखते हुए इसके स्थानीय एवं राजधानी स्तर पर आउटलेट भी खोला जा सकता है।
स्वास्थ्य और पोषण को लेकर उन्होंने कुपोषित बच्चों की पहचान एवं सघन मॉनिटरिंग करने, न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती और पोषण ट्रैकर से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मितानिन, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय से डाटा संकलन करने कहा। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय और सूचकांकों के सतत सुधार की रणनीति पर कार्य करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को योजनाओं की जमीनी स्तर पर जांच के लिए फील्ड विजिट करने और लाभार्थियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए।