Blog

पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव में शामिल हुए गृह मंत्री विजय शर्मा

महोत्सव आयोजन का 62वां वर्ष, मडिय़ापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख की घोषणा
दुर्ग। प्रदेश के गृह एव जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा 23 अगस्त की देर रात्रि धमधा विकासखंड के ग्राम मडिय़ापार पहुंचे। वे यहां पर आयोजित तीन दिवसीय पोरा महोत्सव एव किसान उत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ के संस्कृति से जुड़े पारंपरिक त्यौहार पोरा की बधाई एव शुभकामनाएं दी।

image 22

जिले के प्रभारी मंत्री शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम मडिय़ापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोकपर्व को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया।

CEC
image 23

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पोरा तिहार को ग्राम मडिय़ापार के लोग विगत कई वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे है। आयोजन का यह 62वां वर्ष है। महोत्सव में बैल सजावट, बैल दौड़, गेड़ी दौड़, कब्बड्डी, रस्सी खिंच, फुगड़ी, सुवा नृत्य, कुर्सी दौड़ और धीमी सायकल रेस की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

Untitled design
image 24

इस अवसर पर राज्य तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, सरपंच श्रीमती जनिता निषाद, महोत्सव के संयोजक डॉ. सुनील साहू एवं अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

image 25

The post पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव में शामिल हुए गृह मंत्री विजय शर्मा appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button