देश दुनिया

खुला था कॉकपिट का दरवाजा… नज़ारा देख सरकी एयर होस्टेस के पैरों तले जमीन, चली गई पायलट की नौकरी

कई बार हम प्लेन में यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल जाती हैं, जिनकी पहले कल्पना भी न हो. आमतौर पर लोग एक सुरक्षित और समय बचाने वाली यात्रा के लिए ऐसा करते हैं लेकिन कई बार हमारी यात्रा जिस स्टाफ के हाथ में होती है, वही इसकी जिम्मेदारी नहीं समझता. कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट नंबर BA174 के साथ. यहां पायलट ने कुछ ऐसा किया कि उसे बीच रास्ते में ही ड्यूटी से हटा देना पड़ा.इस घटना ने अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरीं क्योंकि ट्रांसअटलांटिक उड़ान के दौरान पायलट ने कॉकपिट का दरवाज़ा खुला छोड़ दिया. जब चालक दल के सदस्यों की नजर खुले हुए दरवाजे पर गई, तो उन्होंने पूरा मामला जानने की कोशिश की. इसके बाद उसने जो वजह बताई, वो सामान्य बिल्कुल नहीं थी. यही वजह है कि सजा के तौर पर उसे बीच रास्ते में ही ड्यूटी से हटा दिया गया.

कॉकपिट का दरवाजा खुला छोड़ा

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चालक दल और यात्रियों ने तुरंत देखा कि कॉकपिट का दरवाजा खुला है. ऐसे में इस रहस्य को जानने के लिए कवायद शुरू हो गई कि आखिर कॉकपिट खुला क्यों छोड़ा गया. दरवाजा काफी देर तक खुला रहा और लोगों को चिंता होने लगी. चालक दल के सदस्यों ने देखा पायलट बिना कॉकपिट बंद किए प्लेन उड़ा रहा था. इसके पीछे की वजह और भी दिलचस्प थी. दरअसल पायलट चाहता था कि उसका परिवार उसे विमान उड़ाते हुए देखे. वे इसी प्लेन में यात्रा कर रहे थे. उसकी हरकत से चालक दल के सदस्य और कुछ यात्री घबरा गए. इसके तुरंत बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया.

यात्रियों का फिर भी हुआ फायदा

ब्रिटिश एयरवेज के सदस्यों ने पायलट की अमेरिका में रिपोर्ट कर दी और अधिकारियों को उसे निलंबित करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क से लंदन जाने वाली फ्लाइट नंबर BA174, जो 8 अगस्त को उतरने वाली थी, पायलट के निलंबन के बाद रद्द कर दी गई. हालांकि फ्लाइट रद्द होने से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए, जिनके लिए ब्रिटिश एयरवेज़ ने वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की थी. बताया गया है कि ज़्यादातर यात्री अपने निर्धारित समय से चार घंटे पहले ही लंदन पहुंच गए. बाद में पूरी जांच की गई और विमान में कोई असुरक्षा नहीं पाई गई. इसके बाद पायलट की सेवाएं भी बहाल कर दी गईं.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button