रायपुर। नईदिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष का निमंत्रण दिया। रमन सिंह ने बताया, दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया। प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।
डॉ रमन सिंह ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता हेतु सादर आमंत्रित किया। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि लोकसभा अध्यक्ष ने इस आमंत्रण को उत्साहपूर्वक स्वीकार कर हमारी नवीन विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

The post नईदिल्ली में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन ने पीएम मोदी व स्पीकर ओम बिडला को दिया आमंत्रण appeared first on ShreeKanchanpath.