Blog

एशिया कप के भारतीय टीम का एलान : सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी टीम, गिल को उपकप्तानी

मुंबई। एशिया कप टी20 प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन का शुभमन को इनाम मिला और एशिया कप के लिए चुने गए। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछली बार जब इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 खेला था तो उसमें शुभमन नहीं थे।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं। रिंकू सिंह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की एक बार फिर अनदेखी की गई है। भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं।

CEC

इस प्रकार है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Untitled design

The post एशिया कप के भारतीय टीम का एलान : सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी टीम, गिल को उपकप्तानी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button