रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 10 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। इन्हें अपनी पूर्व के पदों के साथ नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सीनियर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग के साथ-साथ अब राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार आईएएस रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाने के साथ ही जनसंपर्क आयुक्त और संवाद CEO का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक पद से IAS पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है। वहीं पद्मिनी भोई को CGMSC से हटाकर कोष एवं लेखा संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। वहीं जयश्री जैन को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

देखिए पूरी सूची



The post छत्तीसगढ़ में 10 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश appeared first on ShreeKanchanpath.