हरिद्वार ए.। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर मार्ग में सीढ़ियों पर करंट होने की अफवाह फैली इससे अफरा-तफरी मची और लोग भागने लगे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में हमें 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इन लोगों को तत्काल अस्पताल लाया गया। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। पता चला है कि मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची।

सीएम धामी ने जताया दुख
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

The post हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत… कई घायल appeared first on ShreeKanchanpath.